Thursday, January 15, 2015

BSP Leader Mayawati in Hindi - मायावती


कुमारी मायावती
जीवन परिचय

जन्म तिथि व स्थान
१५ जनवरी, १९५६ नई दिल्ली
पिता का नाम
श्री प्रभुदास
माता का नाम
श्रीमती रामरती
शिक्षा

बी०ए०, बी०एड०, एलएल०बी०, कालिन्दी कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (दिल्ली) और मेरठ विश्वविद्यालय ( उत्तर प्रदेश) से शिक्षा ग्रहण की ।

व्यवसाय
राजनीति और सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा अधिवक्ता ।

जिन पदों पर कार्य किया

·              लोक सभा के लिए पहली बार १९८९ में निर्वाचित ।
·              लोक सभा के लिए दूसरी बार १९९८ में निर्वाचित ।
·              लोक सभा के लिए तीसरी बार १९९९ में निर्वाचित तथा नेता, बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल भी बनीं ।
·              लोकसभा के लिए चौथी बार मई, २००४ में निर्वाचित (इस्तीफा-२६ जून २००४) ।
·              राज्यसभा के लिए पहली बार अप्रैल १९९४ (इस्तीफा- 25 अक्टूबर, 1996)।
·              राज्यसभा के लिए दूसरी बार जुलाई २००४ में निर्वाचित तथा नेता, बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल,  राज्य सभा भी बनीं (इस्तीफा- 5 जुलाई, 2007) ।
·              सदस्य, निर्वाचित, उत्तर प्रदेश विधान सभा प्रथम बार १९९६ ।
·              सदस्य, निर्वाचित, उत्तर प्रदेश विधान सभा दूसरी बार २००२ (इस्तीफा-२8 अगस्त, २००3)  ।
·              मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश प्रथम बार ३ जून, १९९५ से १८ अक्टूबर, १९९५ ।
·              मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश दूसरी बार २१ मार्च, १९९७ से २० सितम्बर, १९९७ ।
·              मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश तीसरी बार ३ मई, २००२ से २९ अगस्त, २००३ ।
·              मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश चौथी बार १३ मई, २००७ से १५ मार्च, २०१२
·              सदस्य निर्वाचित, उत्तर प्रदेश विधान परिषद् प्रथम बार, २९ जून, २००७ तथा दूसरी बार ७ जुलाई २०१० ।
·              बहुजन समाज पार्टी की उपाध्यक्ष रहीं और अब अध्यक्ष हैं ।
सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य कलाप
दलितों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए समाज सेवा।
विशेष अभिरूचि
समाज के कमजोर वर्गों को संगठित करना।

विदेश यात्राएं

कनाडा (टोरण्टो), डेनमार्क, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया,  स्विटजरलैण्ड (ज्यूरिच), ताइवान, यू०के० (लंदन और वाँल्वर हैम्पटन), यू0एस0ए0 (आरलैण्डो, वाशिंगटन और न्यूयार्क) ।
प्रकाशित पुस्तक
"बहुजन समाज और उसकी राजनीति"  नामक पुस्तक अक्टूबर २००० में (हिन्दी में) तथा इसका अंग्रेजी संस्करण अक्टूबर २००1 में प्रकाशित।
"मेरा संघर्षमय जीवन एवं बहुजन मूवमेंट का सफरनामा"  भाग-1 व भाग-2 जनवरी, २००6 में प्रकाशित (अब तक 4 खण्ड प्रकाशित)।
“A Travelogue of My Struggle-Ridden Life And BSP Movement, English, (अब तक 4 खण्ड प्रकाशित)।
अन्य जानकारी
अध्यापक, दिल्ली प्रशासन, १९७७-८४
स्थायी पता
सी-57, इन्द्रपुरी, नई दिल्ली- 110012
 http://uplegisassembly.gov.in/mayawatibiodatahindi.htm



मायावती का जन्म १५ जनवरी १९५६ को नयी दिल्ली में एक सरकारी कर्मचारी प्रभु दयाल की पत्नी रामरती की कोख से हुआ। बाद में उनके पिता प्रभु दयाल जी भारतीय डाक-तार विभाग के वरिष्ठ लिपिक के पद से सेवा निवृत्त हुए।  इनका पैतृक गाँव बादलपुर है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है। बी०ए० करने के बाद उन्होंने दिल्ली के कालिन्दी कॉलेज से एल०एल०बी० की उपाधि प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बी०एड० भी किया हुआ है। राजनीति में आने से पूर्व वे दिल्ली के एक स्कूल में एक शिक्षिका के रूप में कार्य करती थीं। सन् १९७७ में कांशीराम के सम्पर्क में आने के बाद उन्होंने  कांशीराम के संरक्षण के अन्तर्गत  उनकी कोर टीम का हिस्सा रहीं, जब सन् १९८४ में बसपा की स्थापना हुई थी।

__________________

__________________
ABP News

Ek Bura Admi - A Film based on the Story of Mayawati

__________________

__________________
Rajshri


Ek Bura Aadmi Trailer
___________________

___________________
hscentertainment








2015

लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीतने वाली बीएसपी इसके बाद हुए महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में भी हाथी नहीं दौड़ा सकी.
इससे निबटने के लिए मायावती ने एक बार फिर पार्टी की मरम्मत का रास्ता अख्तियार किया
3 जनवरी को मायावती ने अपने बागी सांसद शुमार जुगल किशोर से सभी संगठनात्मक दायित्व वापस ले लिए.  इसी क्रम में 2  जनवरी को कानपुर में बीएसपी की मंडलीय बैठक में प्रभावशाली जोनल कोऑर्डिनेटर रहे आसकरन शंखवार को पार्टी निर्देशों का पालन न करने के आरोप में बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं, जोनल कोऑर्डिनेटर पी.सी.गौतम, कानपुर के जिलाध्यक्ष जयनारायण कुरील, पूर्व एमएलसी श्रीनाथ एडवोकेट जैसे प्रभावशाली दलित नेताओं से भी मायावती किनारा कर चुकी हैं.

http://aajtak.intoday.in/story/mayawati-is-trying-to-make-big-changes-in-bsp-1-795139.html


http://www.dalitmat.com/index.php?option=com_content&view=article&id=1202:dalit-face-to-bahen-ji&catid=167:shakhsiyat&Itemid=630

Articles on Management Knowledge

http://nraomtr.blogspot.com/2015/01/mba-core-management-knowledge-one-year.html

http://nraomtr.blogspot.com/2015/01/zuckerberg-narayana-rao-reading.html

No comments:

Post a Comment